करौली । ( नवीन शर्मा) खबर गंगापुर सिटी से है जहां दो युवक बरसाती नाले में फंस गए । लोगों की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची । डीवाईएसपी अनुज शुभम ने बताया कि राधेश्याम मैरिज गार्डन के पास बने नाले मैं दो युवक सुरजीत और जितेंद्र फंस गए थे । समय पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है । एडिशनल एसपी शंकर शर्मा ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम और सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस दल पहुंचने से दोनों युवक सकुशल बच गए।