गंगापुर सिटी। जिले के बेराड़ा गांव से दलित समाज की बारात को लौटते समय गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने बस को रोक कर बस में तोड़फोड़ की गई और बारातियों के साथ मारपीट की गई।
बदमाशों ने बारात में सवार सभी लोगों के साथ गाली गलौज की और बस के कांच फोड़ दिए । बस में सवार सभी बाराती, बच्चे, महिलाएं चीखने लगे ।लेकिन बदमाश रुके नहीं और कई लोगों पर प्राण घातक हमला कर दहशत पैदा करने का काम किया ।यहां तक की बस को जलाने की भी कोशिश की गई। बताया जा रहा था कि बारेड़ा गांव में दलित समाज के रेगर परिवार में बारात आई थी। बारात विदा होकर वापस साथ में लौट रही थी ,तब कुछ बदमाश लोगों ने बस को रोककर उसमें तोड़फोड़ कर बारातियों के साथ मारपीट की। बारातियों की चीख पुकार सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस घटना से गांव के दलित समाज के परिवारों में दहशत का माहौल है और सभी ने राजस्थान सरकार से और जिला प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।
घटना के बाद भीम आर्मी के लोग और भारत एकता मिशन के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों की मदद की और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। घटना 14 दिसंबर 2023 की रात 12:00 बजे के लगभग की। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के लोगों ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की।