जोधपुर। झाक गांव की होटल पर दलित युवक द्वारा पानी पीने से उपजे विवाद पर होटल संचालक सहित उसके • सहयोगियों द्वारा दलित युवक को जान से मारने की नीयत से लाठियों, मुक्कों, घुसों व लातों से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाकर गंभीर घायल युवक को सड़क पर फेंक दिया। युवक के पिता ने बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच डिप्टी भूपेन्द्र शेखावत कर रहे हैं।
थानाधिकारी अचलदान चारण ने बताया कि झाक निवासी बंशीलाल पुत्र मंगलाराम बावरी ने रिपोर्ट दी कि गत 22 जुलाई को उसका पुत्र लक्ष्मणराम बावरी पानी का ‘टैंकर लेकर मानाराम पुत्र हीरामराम जाट की होटल पर ट्यूबवेल से पानी भरने गया। तभी उसके पुत्र लक्ष्मणराम को प्यास लगने पर होटल पर रखे मटके से पानी पीने लगा। इतने में मानाराम व उसका पुत्र भावी कुलदीप एवं दूसरे पुत्र ने मिलकर उसके पुत्र लक्ष्मण से गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया जान से मारने की नीयत से मारपीट शुरू की और लक्ष्मण को लातों, मुक्कों व लाठी से मारपीट की। मारपीट में लक्ष्मणराम के गंभीर चोटें आने से गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा लक्ष्मणराम के परिजनों को सूचना देने पर लक्ष्मणराम की पक्षी सुरजी देवी पूसाराम के साथ घटनास्थल पहुंची। जहां सड़क पर पड़े लक्ष्मण राम को जीप में डालकर उपचार के लिए. ट्रोमा सेंटर लेकर गए। हालत गंभीर होने पर घायल लक्ष्मण राम को जोधपुर रैफर कर दिया।