Home rajasthan त्रिनेत्र गणेश जी के तीन दिवसीय लक्खी मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब

त्रिनेत्र गणेश जी के तीन दिवसीय लक्खी मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

रणथंभौर ,सवाई माधोपुर। लोकेश टटवाल जन-जन के आराध्य देव प्रथम पूज्य गणेश जी क के प्राकट्य उत्सव गणेश चतुर्थी विराज गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की वीरू मार रही है उमड़ रही है गणेश रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश जी के लक्खी मेले का शुक्रवार से विधिवत रूप से आगाज हो गया है। आज से रणथंभौर का त्रिनेत्र गणेश का लक्खी मेला शुरू हो गया है। रणथंभौर में लक्खी मेले के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। मौका है रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के तीन दिवसीय लक्खी मेले का। जिधर नजर दौड़ाओ उधर ही श्रद्धालुओं का हुजूम नजर आ रहा है। चारों ओर जहां तक नजर जाती है। वहां तक त्रिनेत्र गणेश के श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। रणथंभोर की वादियां भगवान गणपति के जयकारों से लगातार गूंजायमान हो रही है। जिला मुख्यालय के रणथंभौर सर्किल से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक समूचा इलाका श्रद्धालुओं की रेलमपेल से अटा हुआ है। मार्ग में पैर रखने तक को जगह नहीं है। रणथंभौर सर्किल से लेकर रणथंभौर दुर्ग तक दर्जनों की तादाद में श्रद्धालुओं के लिए समाज सेवियों द्वारा निशुल्क भंडारों का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय मेले में राजस्थान ही नहीं अपितु अन्य प्रांतों के कोने-कोने से भी श्रद्धालु उमड रहे हैं। हर किसी के मन में एक ही भाव है की वो रणथंभोर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणपति के दर्शनों करें। पिछले सालों की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भंडारे भी अधिक तादाद में लगाए गए हैं।

रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले में 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं । दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई भी श्रद्धालुओं की आस्था के सामने बौनी साबित होती दिखाई दे रही है। श्रद्धालु बीच-बीच में गणेश जी महाराज के जयकारे करते हुए चल रहे हैं ।वही रुक रुक कर हो रही बारिश भी श्रद्धालुओं का जोश कम नही कर पा रही है और बारिश पर आस्था भारी नजर आ रही है । रणथंभौर दुर्ग में विराजमान त्रिनेत्र गणेश भगवान के मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बतोर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240907-WA0013.mp4

महिला व पुरुष कतार अलग रखी गई है। पुलिस प्रशासन के लिहाज से मेले में सुरक्षा के लिए 1200 पुलिसकर्मी एंव आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया हैं । अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारियों को मेले में ड्यूटी हेतु लगाया गया है। रोडवेज की करीब 50 बस श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु लगाई गई है। जगह-जगह बेरी कटिंग की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। वाटर पॉइंट पर गोताखोर तैनात किए गए हैं।

तीन दिवस तक चलने वाले रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी समाज कंटकों पर निगरानी रखी जा रही है। मार्ग में पड़ने वाले भंडारों पर श्रद्धालु बड़ी ही मान मनुहार के साथ प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणपति का अलौकिक रूप से श्रृंगार होगा और महा आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी भी वितरित की जाएगी।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240907-WA0003.mp4

मंदिर महंत संजय दाधीच ने बताया मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। महंत संजय दाधीच ने बताया कि आज सुबह 7 बजे मंगला आरती हुई, सुबह 9 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग आरती व शाम 7 बजे संध्या आरती की जाएगी।

Previous articleओम प्रकाश मीना बस्सी के नये उपखंड अधिकारी
Next articleश्रीगणेशजी के लगाया छप्पन भोग प्रसाद
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version