डीडवाना। डीडवाना के मेघा हाईवे पर सेवा के एक के बाद एक करके दो तक हेलीकॉप्टर उतारे गए, जिसको लेकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। अचानक इस तरह से मेगा हाईवे पर ट्रैफिक रोककर दो हेलीकॉप्टर को लैंड गया गया। हालांकि 10 मिनट बाद ही दोनों हेलीकॉप्टर वापस उड़ गए। इस दौरान प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे तो बताया गया कि हेलीकॉप्टरों के इंजन की चिप में खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टरों को सुरक्षा के लिहाज से उतरा गया,बाद में फिर से उड़ान पर रवाना कर दिया गया। सेना के दोनों हेलीकॉप्टरों को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़क के दोनों इकट्ठे हो गए। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी और तरह-तरह की बातें होने लगी। इस पर प्रशासन ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया थी और हेलीकॉप्टरों में कुछ इंजन की चिप में थोड़ी सी समस्या होने के कारण हेलीकॉप्टरों की आपातकालीन लेंडिंग कराई गई थी। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है नहीं कोई चिंता की बात है।
डीडवाना मेघा हाईवे पर उतरे सेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर
- Advertisement -
- Advertisement -