झुंझुनू।अपने बयान बयानबाजी को लेकर चर्चित सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुड्डा के खिलाफ अपहरण मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा नीमकाथाना कोतवाली मैं ककराना निवासी दुर्गा सिंह ने दर्ज करवाया है। पुलिस ने मंत्री राजेंद्र गुड्डा उनके पीएसओ कृष्ण सिंह सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।पुलिस ने बताया कि न मंडावरा निवासी विमला कंवर को भी आरोपी बनाया गया है ।यह सब लोग सरकारी गाड़ी से आए और अपहरण करते हुए ले गए। फार्म हाउस पर ले जाकर मारपीट की जान से मारने की धमकी देकर कुछ खाली चेकों पर साइन करवाएं । आपको बता दें कि दुर्गा सिंह वार्ड पंच है ।एक बार पंचायत समिति का भी सुनाओ लड़ चुका है ।पुलिस ने मामला सीआईडी सीबी को जांच के लिए भेज दिया है जिससे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। यह मुकदमा राजनीति से प्रेरित भी हो सकता है ,पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।