हिंडौन सिटी चरण सिंह डाकू रिपोर्टर खरसोली हिन्डौन सिटी करसौली ग्राम पंचायत में अंग्रेजी माध्यम से हिन्दी माध्यम करने को लेकर आज ग्रामीणों और बच्चों द्वारा विधालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया।
ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।
विद्यालय स्टाफ और प्रिंसिपल स्कूल के बाहर खड़े हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष व पार्षद दिनेश सैनी ने बताया कि 2 बर्ष पूर्व करसौली के माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर अंग्रेज़ी माध्यम किया गया जिसके चलते विद्यालय से बच्चे पलायन करने लगे हैं, इस संबंध में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर बता दिया। सरपंच प्रतिनिधि करसौली राम रतन सैनी का कहना है कि विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से हिंदी मध्यम किया जाए जिससे ग्रामीण स्तर के बच्चे अपना अध्ययन जारी रख सके। अभिभावक तेज सिंह का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम किए जाने से विद्यालय में 50% बच्चों के नामांकन घटे हैं, जहां 650 बच्चे हुआ करते आज़ 400 नामांकन रह गया है। पूर्व जिला परिषद सदस्य सूरजबाई, जगदीश आदि मौजूद रहें।
सतेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य करसौली का कहना है कि ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय को वापस हिन्दी मीडियम करने के लिए प्रस्ताव उच्च अधिकारियों व राजस्थान शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है।
मौके पर पहुंचे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र मीना एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिओम शर्मा ने ग्रामीणों को समझाइश कर विद्यालय गेट को खुलवाया गया।
ग्रामीणों ने विधालय को हिन्दी मीडियम करने को लेकर गेट पर किया प्रदर्शन
- Advertisement -
- Advertisement -