नागौर। खिंवसर थाने के एसएसओ और एक कांस्टेबेल का समलैंगिक वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस के आलाअधिकारियों ने दोनों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि वीडियो के आधार पर कांस्टेबल एसएचओ को ब्लैकमेल कर रहा था। अब तक कांस्टेबल एसएचओ से ढाई लाख रुपये वसूल चुका था। परेशान होकर एसएचओ ने खींवसर थाने में आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जैसे ही मामला नागौर एसपी राममूर्ति जोशी के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों को ही निलंबित कर दिया।
थानेदार और कांस्टेबल के बीच समलैंगिक संबंधों का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि ये वीडियो से ब्लैकमेल का खेल पिछले 8 महीने से चल रहा था। न्यूड और अश्लील वीडियो के बेस पर एसएचओ और कांस्टेबल वीडियो कॅाल कर करते थे चैट । चैट के दौरान ही कांस्टेबल ने एसएचओ का अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लिया। इस वीडियो की आड में कांस्टेबल ने एसएचओ से पैसे ठगना चालू कर दिया। पुलिस मुख्यालय तक जब दोनों के समलैंगिक होने का अश्लील वीडियो का मामला पहुंचा तो पुलिस महकमें की बहुत किरकिरी हुई। वीडियो को लेकर महकमें हो रही है बड़ी चर्चा। पुलिस करेगी पूरे मामले की जांच।