
सवाई माधोपुर । (लोकेश टटवाल ब्यूरो चीफ )आज राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। आज कई कार्यक्रमों में शामिल हुए । शिक्षा मंत्री ने जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और इस दौरान उन्होंने जिले के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम और स्टूडेंट के नामांकन को लेकर जानकारी ली। इस पर मदन दिलावर ने खराब और कमजोर रिजल्ट वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आने वाले समय में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शानदार रहने चाहिए। इसके लिए सभी टीचर्स को और अन्य स्टाफ को भी पाबंद किया जाए। वहीं उन्होंने अभी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया को लेकर भी जानकारी ली और कहा कि स्कूलों में नामांकन बढ़ना चाहिए। सरकार स्कूलों पर इतना ध्यान दे रही है तो फिर नामांकन घट क्यों रहा है। इस पर भी विचार विमर्श करना चाहिए और अधिकारियों को भी फील्ड में जाकर काम करना होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब स्कूलों में नामांकन नहीं होगा तो फिर टीचर्स की भर्ती भी नहीं होगी । जब टीचर्स की भर्ती हो रही है उनको बड़े-बड़े वेतनमान दिए जा रहे हैं, तो रिजल्ट को बेहतरीन बनाना, अच्छा देना भी टीचर्स की जिम्मेदारी है और जो ऐसा नहीं करेगा तो फिर वह एक्शन के लिए भी तैयार रहे। खराब परीक्षा परिणाम देने वाले टीचर्स को कार्यवाही के लिए तैयार रहना चाहिए। क्योंकि कई स्थानों पर देखा गया कि टीचर्स समय पर नहीं पहुंचते हैं। क्लास नहीं देत नहीं लेते हैं जबकि शिक्षकों का काम ही कक्षा लेना है बच्चों को पढ़ना है तो वह अपने काम पर ध्यान दें जिससे कि बच्चों का रिजल्ट अच्छा आए।