लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के ककोड़ ग्राम स्थित राजवंश उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र कौशल चौधरी का 17/19 वर्षीय वर्ग में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में चयन किया गया है ।विद्यालय के निदेशक बाबूलाल चौधरी एवं प्रधानाचार्य शकुंतला चौधरी ने बताया कि गत 17 से 23 सितंबर तक जयपुर के जे वी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में टोंक जिले की टीम में शामिल कौशल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया ।इस पर उसका राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है ।उन्होंने बताया कि छात्र के सम्मान में विद्यालय में कार्यक्रम भी आयोजित कर उसे तिलक लगा साफा ,माला पहना मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।कौशल चौधरी के चयन से उसके परिवार ,विद्यालय तथा ककोड़ ग्राम में खुशी का माहौल बना हुआ है ।