लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
टोक्यो ,जापान ।(विशेष संवाददाता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों जापान दौरे पर है। राजस्थान में दिसंबर माह में होने वाले इमर्जिंग राजस्थान ग्लोबल मीट के लिए जापान में उद्योगों को आमंत्रित करने के लिए गए हुए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से होने वाले राजस्थान राजस्थान काई ग्रुप के उपाध्यक्ष ताकेशी मिज़ुतानी, काई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश पंड्या और कंपनी के अन्य अधिकारियों ने आज टोक्यो, जापान में माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
काई ग्रुप अलवर के नीमराणा में जापानी औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद जापानी निवेशकों में से एक है और कंपनी का वहां मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उनके साथ साझेदारी बढ़ाने और राजस्थान में नए निवेश अवसरों पर चर्चा की। दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिखर अग्रवाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।