जयपुर । गुर्जर आंदोलन के प्रेणता नेता और संरक्षक रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत नासाज होने पर जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे विजय बैंसला ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उनका इलाज चल रहा है। कर्नल बैंसला का इलाज मणिपाल स्थल की मेडिकल आई सी यूनिट में चल रहा है।
हिंडौन अस्पताल से किया रैफर
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पिछले 3 दिनों से हिंडौन के अस्पताल में इलाज करवा रहे थे, लेकिन वहां पर तबियत मैं सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया
इस पर उन्हें हिंडौन से सीधा मणिपाल अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया ,जहां से डॉक्टरों ने जांच के बाद मेडिकल आईसीयू में भर्ती कर लिया। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने धौलपुर करौली के सांसद डॉ मनोज राजोरिया भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बैंसला और उनके बेटे विजय सिंह बैंसला से मुलाकात की और स्वास्थ्य की जानकारी ली। आपको बता दें कि कर्नल बैंसला एमबीसी को आरक्षण दिनांक दिलाने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका रही है और गुर्जर समाज कि वह एकमात्र नेता है जिनके कहने से आज भी लाखों लोग सड़कों पर उतर जाते हैं।