रियाँबड़ी( नागौर ) राकेश शर्मा। रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम थांवला मे शतायु मतदाता सम्मान कार्यक्रम मे रियांबड़ी उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम ने थांवला निवासी तिलोकराम एवं सायरी देवी के घर जाकर सम्मान किया एवं इनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। साथ ही उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान नायब तहसीलदार भैरुन्दा अमित जिंदोलिया साथ रहे।