Home rajasthan आयुक्त पवन अरोड़ा ने किया मानसरोवर सिटी पार्क में ...

आयुक्त पवन अरोड़ा ने किया मानसरोवर सिटी पार्क में वृक्षारोपण, लोगों में भी दिखा उत्साह

0

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने रविवार को सिटी पार्क मानसरोवर में रॉयल पाम का बड़ा पेड़ लगाकर इस मानसून के पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उनके साथ मंडल के कार्मिकों और  बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक ने ने अपूर्व उत्साह दिखाते हुए पौधारोपण किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि सिटी पार्क को विश्वस्तरीय पार्क बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पार्क में जो पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं वो गुणवत्ता की दृष्टि से उत्कृष्ट हैं। हमारी टीम द्वारा भारत की सर्वश्रेष्ठ नर्सरियों का भ्रमण कर स्वस्थ, बड़े, मजबूत और विभिन्न उत्तम किस्मों के फलदार, फूलदार और सजावटी पौधे चिन्हित कर विशेष रूप से सिटी पार्क में लगाने हेतु लाए गए हैं। आवासन आयुक्त ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल इस प्रोजेक्ट में शुरू से ही रुचि ले रहे हैं आयुक्त ने कहा कि इस पार्क को मुख्यमंत्री जी के विशेष निर्देश पर मंडल द्वारा विकसित कर रहा है। यहां पर लोगों के वॉक करने के लिए वॉकिंग और जोगिंग ट्रेक के साथ ऑक्सी  हब, बच्चों का प्ले एरिया, वॉटर पोंड  विकसित किया गया है। इसके साथ ही 165 फीट उंचा तिरंगा झंडा भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिटी पार्क में जो वृक्षारोपण किया जा रहा है, उस पर बहुत जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली की सुंदर नर्सरी को देखने के लिए मैं खुद हमारी टीम के साथ विजिट करने गया था, वहां से भी हमने आईडियाज लिए हैं। इसी तरह से जो प्लांट यहां लगाए जा रहे हैं, वह कोई भी 10 से 15 फीट उंचाई से कम का नहीं है। पौधारोपण के लिये आरएचबी ग्रीन एप पर कर सकते हैं पंजीयन उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के लिए आवासन मंडल द्वारा ‘आरएचबी ग्रीन‘ एप लाँच किया गया है। पौधारोपण के इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन इस ‘एप’ पर मोबाईल के माध्यम से कर सकते हैं तथा अपने इच्छित दिवस को इच्छित टाईम स्लॉट  में आकर पौधारोपण कर सकते है। यहां केवल पंजीयन करने वाले लोग ही पौधारोपण कर सकते है। इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। पौधारोपण के लिए 6 स्लॉट प्रतिदिन सुबह और शाम आवंटित उन्होंने बताया कि इसमें कोविड-19 के संक्रमण काल को देखते हुए पौधारोपण के लिए टाइम स्लाॅट तय किए गए हैं। लोग टाइम स्लॅाट पर रजिस्ट्रेशन कराकर यहां पौधारोपण कर सकेंगे । आवासन मंडल की और से उन्हें भी एक- एक पौधा दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version