हनुमानगढ़ । जसविंदर सिंह जिले की पीलीबंगा पुलिस ने अवैध मादक प्रदार्थ 2 किलो अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तस्कर के पास से तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बरी बाइक भी पुलिस ने बरामद की है जिसे जब्त किया गया है। पुलिस ने गश्त के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पीलीबंगा पुलिस एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। तस्कर सन्दीप बिश्नोई से पुलिस अफीम की खरीद बेचान के सम्बंध में पूछताछ में जुटी हुई है।