Home rajasthan अवैध शराब ब्रिकी के विरोध में उत्तरी महिलाएं, पथराव में महिला...

अवैध शराब ब्रिकी के विरोध में उत्तरी महिलाएं, पथराव में महिला घायल

0

भरतपुर सांसद संजना जाटव का है ससुराल गांव समूची

अवैध शराब की बिक्री का विरोध


खेड़ली।( इकलेश शर्मा ) थाना क्षेत्र के गांव समूची में अवैध रूप से बेची जा रही शराब को लेकर गांव की महिलाएं लामबंद हो रही है, यह गांव भरतपुर सांसद संजना जाटव का ससुराल है तथा सांसद भी इसी गांव समूची में रहतीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गांव समूची में अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत गांव की महिलाओं ने खेड़ली पुलिस को की थी। इसके बाद शराब ब्रिकी बंद हो गई । लेकिन गांव की महिलाओं का आरोप है कि शराब बेचने वाले चोरी छिपे शराब बेच रहे हैं, जिससे गांव का माहौल ख़राब हो रहा है।

https://loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240911-WA0048.mp4


इसी मामले को लेकर गांव की महिलाओं ने गांव में शराब बेचने के आरोपी की दूकान पर जमकर हंगामा किया इसी दौरान किसी ने पत्थरबाजी कर दी जिससे एक महिला सिया जाटव घायल हो गयी।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण ग्रामीण उग्र हो गए तथा पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की।
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर घायल महिला को खेड़ली अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अलवर रैफर कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज किया है ,वहीं गांव में दो पक्षों में मामले को लेकर तनाव बना हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version