Home latest हरित राजस्थान होगा 5 करोड़ पौधों का वितरण

हरित राजस्थान होगा 5 करोड़ पौधों का वितरण

0

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कारगर औषधि योजना का विस्तार कर नए रूप में लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे मुख्यमंत्री के हरित राजस्थान ,स्वस्थ राजस्थान की संकल्पना के तहत प्रदेश भर में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में वर्ष 2023 23 के लिए 42 करोड रुपए की लागत से 5 करोड़ पौधे तैयार किए जाएंगे। आमजन को 3 करोड़ पौधे दिए जाएंगे। यह पौधे आमजन को सरकारी नर्सरी से मिलेंगे और दूरी की समस्या होने पर अन्य स्थानों से भी वितरण किए जा सकेंगे । प्रदेशवासियों को जन आधार कार्ड के आधार पर सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर पौधे वितरित किए जाएंगे। वही सामुदायिक स्तर पर वृक्षारोपण के लिए राज्य की 10000 ग्राम पंचायतों को गोचर, ओरण, चारागाह हेतु तैयार किए गए एक करोड़ को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। ₹200 नगरीय क्षेत्रों में लगभग 1 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। नवीन योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 -24के लिए भी तैयार किए जाएंगे । इस योजना में ₹105 का बजट रखा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version