सांसद रामकुमार वर्मा ने पौधरोपण कर दिया प्रकृति बचाने का संदेश

0
- Advertisement -

समर्पण संस्था ने लगाए 75 पौधे

जयपुर।जयपुर, 21 अगस्त । समर्पण संस्था की ओर से प्रताप नगर सेक्टर 19 में समर्पण पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा मुख्य अतिथि थे। रामकुमार वर्मा ने पौधारोपण किया । उन्होंने कहा कि पेड़ हमें परोपकार का संदेश देते है । इनसे हमें शिक्षा लेनी चाहिए कि हम समाज व राष्ट्र के लिए अधिकतम योगदान दे । उन्होंने कहा कि ‘ प्रकृति लेती कम और देती ज़्यादा है इसी भावना को हमें जीवन में अपनाना चाहिए ।’पौधारोपण की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई, जिसे अंजली माल्या व सुवज्ञा माल्या ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ममता शर्मा भी उपस्थित रही । संस्था सदस्यों द्वारा पार्क का नक़्शा तैयार कर नाप के अनुसार कुल 75 बड़े पेड़ लगाये गये । जिसमें बॉटल पॉम , नीम , शीशम, गुड़हल, करंज, अशोका आदि पेड़ थे । संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर पर संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक व सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here