Home latest संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राहत

संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राहत

0

राजस्थान हाई कोर्ट ने एसओजी की FIR को खारिज किया

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

[ जोधपुर । (दयाल सिंह सांखला) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत संजीवनी घोटाले में चल रही एसओजी की एफ आई आर को राजस्थान हाई कोर्ट ने की खारिज ।गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में FIR को खारिज करने की की गई थी एक याचिका। दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अरुण मोगा की बेंच ने याचिका का किया निस्तारण। आपको बता दें कि संजीवनी घोटाला प्रदेश का बहुत बड़ा घोटाला है और इस घोटाले में कांग्रेस सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर एसओजी ने मुकदमा दर्ज कराया था एसएससी जांच भी कर रही है और कई लोगों ने इसमें गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी गवां करने का आरोप लगाया थ

Previous articleमाण्डलगढ़ के बीगोद में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेला
Next articleदीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version