रेवासा धाम राघवाचार्य जी महाराज का देवलोक गमन

0
237
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर/ सीकर। धर्म ध्वजा के संवाहक जगतगुरु स्वामी अगरदेवाचार्य पीठ के अनंत श्री विभूषित परम पूजनीय श्री श्री 1008 डॉ श्री राघवाचार्य जी महाराज , “श्री जानकीनाथ जी बड़ा मंदिर ,रेवासा धाम( सीकर) का आज प्रातः देवलोक गमन हो गया है वे काल साकेत धाम पधार गये । रेवासा धाम के राघवाचार्य जी का देवलोक गमन सम्पूर्ण वैष्णव समाज के लिए अपूर्णीयक्षति है। भगवान श्री सीताराम जी अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। पूज्य महाराज श्री को शत शत नमन…”भावभीनीं विनम्र अश्रुपूरित श्रद्धॉंजलि। उनके दिन निधन पर कई साधु संतों ने शोक व्यक्त किया है । जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजनी गोस्वामी, मानस गोस्वामी ,मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा, खोल के हनुमान जी के अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा, काले हनुमान जी मंदिर के महंत और धर्म रक्षक विजय शंकर पांडे कथावाचक डॉक्टर प्रशांत शांत पांडे ने भी शौक व्यक्त किया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here