भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती वरिष्ठ संवाददाता)
मिस दिवा क्वीन भरतपुर मिलन गार्डन में होने जा रहा है ,इसकी डायरेक्टर अभिलाषा चौधरी ने 2 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 50 प्रतिभागियों का ऑनलाइन ऑडिशन हुआ, जिसमें से 22 का सिलेक्शन हुआ । ये सौंदर्य प्रतियोगिता राज्य स्तरीय के एवं अन्य राज्य से भी प्रतियोगी भाग लेंगे। इसमें योगा, ग्रूमिंग सेशन भी है। इसके आयोजक अंकुर पाराशर और मीनाक्षी पाटनी जी एच है। इसका मेन मोटिव गर्ल्स के ड्रीम कंप्लीट क्रना एच,इस इवेंट में तीन राउंड होंगे। वेस्टर्न राउंड, इंट्रोडक्शन राउंड और ट्रेडिशनल राउंड, पिछले से प्रश्न राउंड पर विजेता चुनना होगा। इसकी जूरी क्राउन होल्डर अन्य जगह से है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंजू कुंतल ,चारिका अरोरा भी थीं। ब्यूटी पेजेंट से टैलेंट के एसटीएच एसटीएच कॉन्फिडेंस बी बीडीटीए एच इसमे सेलिब्रिटी गेस्ट एक्टर अकबर खान वाणी फेम होंगे । मुख्य अतिथि यश अग्रवाल और शैलेन्द्र झगीना होंगे।