मंत्री गोविंद राम मेघवाल को लॅारेंस गैंग के नाम से धमकी देकर मांगी 70 लाख की फिरौती

0
- Advertisement -

जयपुर। पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद से चर्चा में आई लॅारेंस गैंग के गुर्गों ने अब राजस्थान सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल को धमकी देकर 70 लाख रुपये की मांग की है। धमकी देने वाले ने खुद को लॅारेंस गैंग के संगठन SOPU का मैंबर बताया है। रुपये नहीं देने पर उनके प्रधान बेटे और पंचायत समिति सदस्य बेटी को मारने की धमकी दी है। ये कॅाल मेलेशिया के आईएसडी कोड से आया है। इसकी पड़ताल में पुलिस की साइबर टीम जुट गई है। धमकी के साथ ही मेघवाल को वाट्सअप के जरिए बेटे और बेटी की फोटो भी भेजी गई है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बीकानेर के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि कैबिनेट मंत्री ने धमकी देने और 70 लाख की फिरौती की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।साइबर टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

लॅारेंस बिश्नोई के नाम से धमकाया

खास बात है कि कैबिनेट मंत्री खुद बाड़ेबंदी में उदयपुर होटल में इसके बावजूद धमकी देने वाले ने लॅारेंस विश्नोई गैंग के नाम से धमकाया है। कैबिनेट मंत्री की पत्नी जिला परिषद सदस्य, बेटा पूगल पंचायत समिति में प्रधान और बेटी जिला परिषद सदस्य है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here