लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। (संवाददाता )चांदपोल स्थित विंडो के रास्ता स्थित गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। गणेश चतुर्थी पर मंदिर में भव्य तरीके से सजावट की गई। मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और भगवान की महाआरती की गई । पंडित उमाशंकर शर्मा ने बताया की मंदिर में एक दिन पूर्व सिंजारा पर्व मनाया गया। जहां लोगों को सिंजारा प्रसाद के रुप में गणेश जी के लगी मेहंदी दी गई। मेंहदी लेने के लिए श्रद्दालुओं में होड देखी गई। महंत उमा शंकर ने बताया की गणेश जी महाराज का पंचामृत केसर जल केवड़ा जल गुलाब जल से अभिषेक कराया गया तत्पश्चात गणेश जी महाराज के चोला चढ़कर नवीन पोशाक धारण कराई गणेश जी महाराज को 101 किलो मेहंदी अर्पित की गई । उसका प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया गया। आज गणेश के 56 भोग की झांकी सजाई गई है। लोग सवेरे से ही प्रथम पूज्य गणेश जी के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। ये सिलसिला देर रात तक चलेगा।