भारत विकास परिषद ने किया सुंदरकांड व भजन संध्या का आयोजन

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गंगापुर सिटी। (अमिता मीना)भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर सिटी द्वार सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न हुआ। श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर शाखा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी परिषद के सभी वरिष्ठ दायित्वधारियों, श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों एवं उपस्थित अन्य सभी सदस्यों तथा श्रद्धालुओं का तिलक एवं दुपट्टा उड़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान रामदयाल मीना सचिव ने बताया कि श्याम मंदिर कमेटी सचिव ने बताया की लालसोट की भजन मंडली महेश चन्द शर्मा एंड ग्रुप द्वारा देर रात्री तक सुंदरकांड पाठ एवं श्याम भजनों का आयोजन किया गया । उपस्थित सभी भक्तजनों ने सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजनों का भरपूर आनन्द लिया और अंत में आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया,। कार्यक्रम संयोजक अरविंद खंडेलवाल ने मंदिर कमेटी के सहयोग पर कमेटी के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।

इस भव्य आयोजन में वैध तुलसी राम गुप्ता, डॉ. दिनेश गुप्ता पीएमओ, शाखा कोषाध्यक्ष सहित दीपक गर्ग, लक्ष्मी नारायराधा दीक्षित, पूजा गुप्ता,मधु गुप्ता, पुष्पलता मित्तल, हेमलता मंगल,आदि सहित बड़ी संख्या मैं महिला, पुरुष मौजूद लोगों ने सुन्दरकांड एवं भजनों के माध्यम से प्रभु का गुणगान किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here