लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
समदड़ी ,बालोतरा। प्रेम सोनी वरिष्ठ संवाददाता
समदड़ी क्षेत्र के बामसीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षाविद एवं मुख्य अतिथि सरपंच मीरा देवी चौधरी ने तिरंगा झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई। 78 वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गानों पर संस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिस पर स्कूल के छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों ने तालिया की गडगड़ा से उनका हौसला अफजाई किया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बामसीन सरपंच मीरा देवी रही। अध्यक्षता बाबूलाल राणावत कृषि अधिकारी बाड़मेर, विशिष्ट अतिथि राम सिंह चंपावत वी अमराराम करड, मंगलाराम कोदली, धुडाराम भील सेवानिवृत्त अध्यापक मंच पर उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाह बाबूलाल राणावत द्वारा छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किया गया । एवविद्यालय में और भी सहयोग करने वाले भामाशाहों का साफा माला पहनाकर विद्यालय परिवार की ओर से बहुमान किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच उमेदाराम चौधरी द्वारा अपने उद्बोधन में ग्राम वासियों को समय-समय पर विद्यालय में सहयोग करने की अपील की गई । भामाशाह बाबूलाल राणावत द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही । सेवानिवृत अध्यापक धुडाराम भील ने विद्यालय परिसर में पांच पौधे छायादार लगाएं , एक अलमारी सेट विद्यालय को भेंट किया गया। वहीं अध्यापक मुकेश कुमार जोशी द्वारा एक एलइडी स्मार्ट टीवी भेंट की गई। वह विद्यालय को भामाशाहों की ओर से दो अलमारी और राउंण्ड चेयर कुर्सी प्राप्त हुई। वहीं विद्यालय में आने वाले ग्रामीणजनों और छात्र-छात्राओं को बूंदी के लड्डू भामाशाहों की ओर से वितरित किए गए। वहीं संस्था प्रधान ओमप्रकाश मेघवाल ने इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच उमेदाराम चौधरी, रिकबि चंद मेहता, दूददास वैष्णव, अध्यापक जगदीश कुमार अध्यापक अशोक कुमार विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।