सवाईमाधोपुर। राज्यसभा सांसद डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने जिले में चल रहे बजरी माफियाओं के आतंक के विरोध में आज मलारना डूंगर में महापंचायत की। बजरी ठेकेदारों और उनके कारिंदों की दादागिरी के विरोध में डॅा. मीणा ने हजारों समर्थकों के साथ सवाईमाधोपुर जिला कलेक्ट्रेट के लिए कूच किया। जहां वे किसानों को संबोधित कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। इससे पूर्व भी मीणा ने किसान और मजदूरों की समस्या को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। यहां बड़ी सभा को संबोधित किया। मीणा ने आरोप लगाया कि पुलिस और जिला प्रशासन की मिली भगत से बजरी माफिया का आतंक है। लोग परेशान है। जगह- जगह नाके लगाकर ठगी मचा रखी है। सवाईमाधोपुर, टोंक, दौसा और करौली जिले में इनका आतंक मचा हुआ है। मीणा ने कहा कि राज्य सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण कथित बजरी ठेकेदार का बनास नदी क्षेत्र में आतंक बना हुआ है। क्षेत्र में जगह – जगह अवैध नाके लगाकर लोगों से वसूली की जाती है। मारपीट करना , राहगिरों को कुचलना आम बात है। ठेकेदार के कर्मचारी चौथ वसूली कर किसानों को नाजायज परेशान कर रहे हैं।
इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा , मुरारी लाल मीणा सहित हजारों साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सवाईमाधोपुर के लिए कूच कर गए। सवाईमाधोपुर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।