24 घंटे में दौषी गिरफ्तार नही हुए तो दे दूंगी इस्तीफा:- विधायक नोक्षम चौधरी
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह व सांसद संजना जाटव करेंगी दौरा
लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन
कामां – हरिओम मीणा संविधान निर्माता डॉ भीमराव की प्रतिमा को खंडित किए जाने को लेकर कस्बे के जुरहरा रोड़ स्थित अंबेडकर पार्क में समाज के गणमान्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने को लेकर रास्ता अवरूद्ध व टायर जलाकर रौष प्रकट किया गया। जैसे जैसे बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित किए जाने की जानकारी आग की तरह फैली तो समाज के बुजुर्ग, नौजवान महिलाओं का एकत्रित होना शुरू हो गया।
समाज के लोगों ने जय जय जय जय भीम, बाबासाहेब अमर रहे के जयकारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। जैसे ही घटना की जानकारी विधायक नोक्षम चौधरी को मिली तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए कहा कि मैं भी समाज की बेटी हूं समाज की बेटी के नाते मेरा भी फर्ज बनता है की दौषियो को शीघ्र गिरफ्तार करा कर कड़ी सज़ा दिलाऊं। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज कंटकों ने तो अपना काम पूरा कर दिया उन समाज कंटकों को मेरा प्रयास रहेगा की उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कराऊं। विधायक नोक्षम चौधरी ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही 24 घंटे के अंदर दौषियो को शीघ्र गिरफ्तार करे तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मौके पर मौजूद आक्रोशित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि यदी दोषियों को गिरफ्तार नही किया तो मैं अपना इस्तीफा दे दूंगी, साथ ही कहां की समाज से बढ़कर कोई चीज नहीं है और कहा की में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अनुरोध करुंगी की ऐसे समाज कंटकों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सज़ा दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे।
मौके पर उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिगोनिया ने आक्रोशित भीड़ को समझाते हुए कहा कि आप शान्ति व्यवस्था बनाए रखें प्रशासन के अधिकारी जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर सज़ा दिलाएंगे। मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डीग, एडीशनल एसपी सतीश यादव, सीओ गिर्राज मीणा, मनीष शर्मा थानाधिकारी मौके पर भारी जाप्ता तैनात रहा। चंदन जाटव पूर्व पार्षद, गोपाल जाटव पूर्व पार्षद, कुलदीप सिंह, मनमोहन डेमरोत ।
भारत बंद के कुछ घंटे बाद ही घटना को दिया अंजाम:-
दलित समाज द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दलित समाज के लोगों ने भारी संख्या की मौजूदगी में बाजार बंद कराकर अपना रोष व्यक्त किया। बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित किए जाने को लेकर समाज कंटकों ने कुछ बाद ही प्रतिमा को खंडित करने में बाजार बंद कराने वाले समाज सेवकों पर शायद इस घटना को अंजाम देते हुए यह बता दिया कि दू डाल डाल मैं पात-पात वाली कहावत चरितार्थ कर दी। भले ही समाज कंटकों ने ऐसा कृत्य कर बाबा साहेब किस समर्थकों को डराने की कोशिश की है लेकिन इस तरह का करते तो बुद्धदेव इंसान करते हैं नामर्द लोग करते हैं, जो मुकाबला नहीं कर सकते ,वह इस तरह मूर्तियों पर ही हमला करते हैं । लेकिन लोग बाबा साहब की मूर्तियां तोड़ सकते हैं उनकी सोच को नहीं मिटा सकते । बाबा साहेब जाति विशेष के नही वे हर धर्म व हर समाज के लोगों के संविधान निर्माता थे जिन पर पूरे देश को ही नहीं पूरे विश्व को गर्व महसूस होता है। अमेरिका जैसा अमेरिका जैसे देश में दो संसद में उनकी मूर्ति लगी हुई है
पूर्व मंत्री व सांसद आज करेंगी घटना स्थल का दौरा:-
कस्बे के अंबेडकर चौराहे स्थित पार्क में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने को लेकर पूर्व पर्यटक मंत्री विश्वेंद्र सिंह व भरतपुर सांसद संजना जाटव शुक्रवार को दौरा कर लोगों से घटना की जानकारी लेंगे।