Home latest झूठे वादों से बनी गहलोत सरकार, 3 सालों में जनता की हर...

झूठे वादों से बनी गहलोत सरकार, 3 सालों में जनता की हर परीक्षा में रही फेल -राजे

0

जयपुर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राजस्थान सरकार के 3 साल पूरे होने पर एक बयान जारी कर कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार कहीं नजर नहीं आ रही है। इन 3 सालों में कांग्रेस की सरकार राजस्थान की जनता के लिए अदृश्य सी हो गई है । जनता को झूठे वादे करके बनी कांग्रेस सरकार इन 3 सालों में जनता की परीक्षा में फेल रही है । राजे ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार होती तो बेरोजगारी में हमारा प्रदेश अव्वल नहीं होता और महत्वपूर्ण परीक्षाओं के पर्चे आउट नहीं होते। हर रोज हमारी मासूम बच्चियों से दुष्कर्म नहीं होता। प्रदेश महिला अत्याचार में टॉप पर नहीं होता। राजस्थान में कानून व्यवस्था खत्म नहीं होती और दलित दलित अत्याचार चरम पर नहीं होते । हमारी सरकार होती तो वह किसानों का कर्ज माफी करके वादा पूरा कर देती। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई संस्था होती तो राजस्थान में महंगाई की आग में नहीं झोखा जाता। हमारा प्रदेश महंगाई में देश मे अव्वल नहीं होता। हमारी सरकार होती तो महंगाई की सबसे बड़ी वजह बिजली और पेट्रोल डीजल के दाम देश में सबसे ज्यादा नहीं होते। दलित अत्याचार नहीं होते। सरकार होती तो भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड कायम काम नहीं होते। राजे ने कहा कि सरकार 3 साल पूरे करने जा रही है, जनता से झूठे वादे करके बनी कांग्रेस सरकार इन 3 सालों में जनता की हर परीक्षा में फेल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version