बस्सी। (महेश शर्मा संवाददाता) -कानोता इलाके में लगातार हो रही बारिश से कानोता बांध लबालब हो गया हैं। करीब 23 साल बाद बांध पर पानी की चादर चल रही है, जिससे ढूंढ नदी में भी पानी आ गया हैं। बांध में पानी की आवक बढ़ने से करीब 8 किलोमीटर के क्षेत्र तक नदी बह रही है, जिससे इलाके में जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
बांध पर पानी की चादर देखने के लिए पिछले 2 दिनों से लोगों की भीड़ उमड़ रही है और मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है। भीड़ के चलते लापरवाही भी बरती जा रही है, जिससे बड़े खतरे की आशंका बढ़ गई है। लोग सेल्फी के लिए जान जोखिम में डालकर बहते पानी के बीच उतर रहे हैं, जबकि प्रशासन की ओर से सुरक्षा इंतजामों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बांध की भराव क्षमता 17 फीट है और फिलहाल बांध का जलस्तर इससे ज्यादा है। लगातार हो रही बारिश के कारण इलाके के दर्जन भर से ज्यादा गांवों को फायदा हो सकता है।