Home rajasthan कलश यात्रा के साथ शुरू हुई शिव महापुराण कथा

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई शिव महापुराण कथा

0

पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया

डीडवाना कुचामन ।( मनीष पारीक वरिष्ठ संवाददाता) जिले के ग्राम खारड़िया में शिव महापुराण कथा आज से शुरू हुई। कथा शुरू होने से पहले श्री बालाजी महाराज(आथूनी कोलडी) से कथा स्थल तक एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा रघुनाथ चौक से मुख्य बाजार होते हुए कथा स्थल महादेव मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं जल से भरा कलश सिर पर रखकर कथा स्थल पहुची ।

कलश यात्रा कथा व्यास पंडित नरेश कुमार दाधीच महाराज के सानिध्य में निकाली गई। श्री शिव महापुराण कथा आज से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी। विधिवत पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ कथा व्यास पंडित नरेश कुमार दाधीच के मुखारविंद से शिव महापुराण का वाचन किया गया।

कथा व्यास पंडित नरेश कुमार दाधीच ने अमृतमयी शिव महापुराण कथा के महात्म्य से श्रद्धालुओं को जीवन का मर्म समझाया। उन्होंने श्रीरामचरित मानस में वर्णित शिव की महिमा को बताया। कहा जिसके साथ शिव हैं, शक्ति भी उसी के पास होती है। महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है। उन्होंने शिव पूजन किए जाने की वजह, विधि और पूजन के लिए प्रयोग किए जाने वाले जल, बेलपत्र, धतूरा आदि के बारे में जानकारी दी। श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version