जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान झालाना डूंगरी जयपुर में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इसमें सर्वप्रथम नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद रवि प्रकाश मेहरडा,(एडीजी क्राइम )वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद बनवारी लाल बैरवा, महासचिव गणपत लाल वर्मा ,कोषाध्यक्ष दयानंद सकरवाल ने बाबा साहब अम्बेडकर को साक्षी मानकर संस्था के संविधान, पद व गोपनीयता की शपथ ली। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पूर्व चेयरमैन आरपीएससी हनुमान प्रसाद मेहरडा द्वारा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में पूर्व आईएएस , न्यायिक अधिकारीगण ,आईपीएस , आर ए एस,समाज के वरिष्ठ अधिकारी, एडवोकेट्स , पुलिस सेवा के अधिकारी कर्मचारी , महिलाएं, पुरुष ,बच्चे सैकड़ों लोग शामिल हुए । कार्यक्रम में पधारे हुए सभी लोगों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि प्रकाश महरडा ने बताया कि उनके सामने अब समाज के उत्थान के लिए चुनौती है और वह इस चुनौती को स्वीकार करते हुए समाज उत्थान और विकास के लिए काम करेंगे साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति व्यक्तियों के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों की रोकथाम के लिए उचित कार्य करेंगे गरीब और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए एक विधि प्रकोष्ठ की स्थापना करेंगे।
इस कार्यक्रम में बीएल आर्य अध्यक्ष चुनाव समिति ,सचिव चुनाव समिति एडवोकेट बी.एल .वर्मा, पूर्व न्यायिक अधिकारी उदय चंद बारूपाल, आर.के. अकोदिया, संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष भजनलाल रोलन, समाजसेवी नवीन डांगी, जी.सी .राय, आई .जी .बी .एल. मीणा, पी.सी . हाड़िया , समाजसेवी रामेश्वर सेवार्थी ,देवदत्त सिंह, पूर्व आर ए एस कालूराम बुनकर ,महिला समाज सेविका शशि ईन्दूलिया, उर्मिला वर्मा , हर्षला मेहरड़ा, अनु कांक्षा ,अनीशा, एडवोकेट मीनू वर्मा, मनीष देवन्दा ,हनुमान प्रसाद भाटिया, बाबूलाल टाटीवाल, पूर्णानंद मेहरडा, रामकिशन मेहरा, जी.डी .मेहरा ,महावीर प्रसाद जिंदल अध्यक्ष, पूर्व महासचिव गोपाल कृष्ण नारोलिया, मीडिया प्रभारी गिर्राज प्रसाद मेहरा, डॉ. अम्बेडकर अधिवक्ता संस्था राजस्थान, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली राजस्थान विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भगवान सहाय वर्मा ,महासचिव गुरुप्रसाद लेखरा, एडवोकेट के .डी. नागर, मनोज कुमार चिरानिया, मनोज कुमार पींगोलिया, एडवोकेट हेमेंद्र वर्मा, एडवोकेट महेंद्र कुमार बुनकर, एडवोकेट सुरेश कुमार खींची, एडवोकेट मुकेश कुमार मावर, एडवोकेट ताराचंद वर्मा एडवोकेट महेश कुमार वर्मा एवं जयपुर शहर व अन्य जिलों के भी कई संस्थाओं के अध्यक्ष समाज सेवी उपस्थित हुए । मंच संचालन मदन गोपाल मेघवाल आईपीएस द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में पूर्व आईपीएस सतवीर सिंह ने सभी पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । जयपुर