विजया दशमी की सार्थकता तब, जब मनुष्य क्रोध, अंहकार, और असत्य जैसी बुराईयों को त्यागें- मदन राठौड़
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया)भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शारदीय नवरात्रा की नवमी पर पूजा अर्चना की और माँ दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की । विजया दशमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां शारदा के नौ स्वरूपों की आराधना और भक्ति के बाद आने वाले विजया दशमी का हमारे ग्रंथों में विशेष महत्व है। नौ दिन जहां जन-जन माता की भक्ति करता है, वहीं दशमी पर रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाता है। विजया दशमी अच्छाई की जीत के साथ अंधरे से उजाले का प्रतीक है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भगवान श्रीराम द्वारा रावण वध, मां दुर्गा द्वारा महिषासुर का वध सत्य, धर्म और न्याय का प्रतिक है। जब आमजन सत्य और न्याय के मार्ग पर चलता है तो वह हर बाधा को पार कर लेगा। आज विजय दशमी पर्व को मनाने की सार्थकता के लिए हमें अपने भीतर के क्रोध, अंहकार, लालच, ईर्ष्या, आलस्य, हिंसा जैसी बुराइयों पर विजय प्राप्त करने की आवश्यकता है। राठौड़ ने आमजन से आव्हान किया है कि विजय दशमी मनाते हुए अनुष्ठान और सदाचार से जीवन को एक नये मार्ग की ओर ले जाएं।