Home latest हरनाज़ संधू बनी मिस यूनिवर्स

हरनाज़ संधू बनी मिस यूनिवर्स

0

भारत की हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। भारत ने यह खिताब 21 सालों बाद से जीता है। आखिरी बार वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब जीता था। उसी साल हरनाज संधू का जन्म हुआ था। हरनाज़ पंजाब के कोहली गांव की रहने वाली है। 21 वर्षीय हरनाज संधू ने पराग्वे की नादिया फरेरा और दक्षिण अफ्रीका की ललेला मसवाने को पछाड़कर ये ख़िताब जीता है। 2020 कि मिस यूनिवर्स विजेता मेस्किको की आंद्रिया मेजा ने हरनाज़ संधू को ताज पहनाया।

17 साल की उम्र से भाग ले रही है संधू

सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हरनाथ संधू 17 साल की उम्र से ही आ रही है । इससे पहले 2021 में वह मिस दिवा 2021 का खिताब जीत चुकी है । 2019 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था और 2019 की फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता के शीर्ष 12 में भी स्थान बनाया था। कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

आखिरी सवाल के जवाब ने बनाया मिस यूनिवर्स

हरनाज संधू से आखरी सवाल पूछा गया कि आज के समय में दबाव का सामना कर रही महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगे? इस पर हरनाज संधू ने कहा कि आज के युवा पर सबसे बड़ा दबाव उनका खुद पर भरोसा करना है। यह जानना है कि आप अनोखे हो, यह आप को खूबसूरत बनाता है । अपने आप की दूसरों से तुलना बंद करिए और पूरी दुनिया में जो हो रहा है, उस उस पर बात करना बहुत जरूरी है । बाहर निकलिए, खुद के लिए बोलिए क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेता हैं। आप खुद की आवाज है। मैं खुद में विश्वास करती हूँ और इसीलिए मैं आज जहां पर खड़ी हूं । इस सवाल के जवाब में हरनाज़ को top3 में शीर्ष पर बना दिया और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।

पछाड़कर खिताब पर कब्जा जमाया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version