नई दिल्ली ।एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी नेता और झारखंड की पहली महिला राज्यपाल रही द्रौपदी मुरमू को एनडीए का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता देंगी मुर्मु इससे पूर्व बीजेपी में कई बड़े पदों पर रह चुकी है । ओडिसा की आदिवासी नेता के तौर पर उनकी पहचान है और आदिवासी समाज की बड़ी नेता के तौर पर जानी जाती है। वह ओडिसा में आदिवासी संथाल जनजाति परिवार से आती है। राजनीति में आने से पूर्व शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक और कृषि विभाग में सेवाएं दे चुकी है। ओडिशा जनजाति विभाग की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी। उड़ीसा के मयूरभंज से दो बार बीजेपी की विधायक रह चुकी है। नवीन पटनायक सरकार ने वह मंत्री भी रह चुकी है उस दौरान बीजू जनता दल और भाजपा की गठबंधन की सरकार थी। माना जा रहा है कि भाजपा ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहली बार किसी आदिवासी महिला उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतारा है।