जयपुर ओमीक्रोन को लेकर लोगों में दहशत है । जांच कहां होगी! कैसे होगी! रिपोर्ट कितने दिन में मिलेगी इसको लेकर भी लोगों में भ्रांतियां हैं ! जानकारी के अभाव में लोग बहुत परेशान होते हैं । अभी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है ।किस सेंपल ओमिक्रोन के लक्षण है और किस में नहीं। अब s.m.s. मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में चल रही दो कंपनियों के टेस्ट ट्रायल सफल रही तो आरटी पीसीआर की तरह है 10 से 15 मिनट में ही माइक्रोन की रिपोर्ट मिल सकेगी। दोनों किट की ट्रायल में ओमिक्रोन के एक्टिव के सैंपल लगाए हैं ताकि सटीक नतीजे मिल सके । दोनों से इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च से मिली मंजूरी के दस्तावेज भी मांगे गए हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं वैभव गेलारिया का कहना है कि दोनों कंपनियों ने ट्राइल कितने सटीक रहती है, इसके आधार पर किट खरीदने का फैसला करेंगे।
अभी इनकी चल रही है ट्रायल
स्वदेशी किट टाटा टाटा एमडी चेक RTPCR ओमिश्योर 30 दिसंबर को आईसीएमआर से मंजूरी मिल चुकी है।
दूसरी किट अमेरिकी कम्पनी थर्मोफिशर साइंटिफिक इंक ने टेक्सआम नाम से बनाई है इसमें स्वाव लेकर सेम्पल की जांच होगी।