Home latest यूसीसीआई के 60वें स्थापना दिवस समारोह

यूसीसीआई के 60वें स्थापना दिवस समारोह

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

यूसीसीआई के 60वें स्थापना दिवस समारोह में आदर्श शिक्षा समिति सलूम्बर को मिला सम्मान

सलुम्बर सेमारी(बीएल जोशी)। उदयपुर चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 60वां स्थापना दिवस समारोह के तहत यूसीसीआई एक्सीलेंस अवार्ड समारोह यूसीसीआई भवन के पी. पी. सिंगल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आदर्श शिक्षा समिति के संस्थापक नारायण सेन ने कहा कि यह ‘यूसीसीआई एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के सोशल इंटरप्राइज केटेगरी में प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। संस्थापक सेन ने बताया कि आदर्श शिक्षा समिति पिछले 35 वर्षो से शिक्षा स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण एवं ग्राम विकास के कार्य कर रही है। यह सम्मान शक्तिदायिनी परियोजना के तहत महिलाओं पर अत्याचार एवं हिंसा को रोकने घरेलू हिंसा कानून की समाज में जागरूकता फैलाने के लिए परामर्श केंद्र के माध्यम से परिवार नहीं टूटे पर परामर्श करना और हिंसा से पीड़ित 300 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई कार्य ब्यूटीशियन कार्य आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं कम्प्यूटर शिक्षा में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाकर ऊधमी बनाया गया है एवं आदर्श शिक्षा समिति द्वारा 35 वर्षों में स्कूल ड्रॉप आउट यूथ एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों एवं बकरी पालन में प्रशिक्षित कर लगभग 5000 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है।इस अवसर पर एडवोकेट पायल कुमावत उपस्थित थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version