लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मुंबई पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के दोस्त रहे विनोद कांबली, इन दिनों गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और कुछ समय से बड़ी दयानीय स्थिति का सामना कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर लगातार उनकी कई फोटो वायरल होने के बाद उनके दोस्त सचिन तेंदुलकर ने तो उनकी मदद से इनकार कर दिया। लेकिन अब दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर उनकी मदद के लिए आगे आ गए हैं। दरअसल सुनील गावस्कर ने लंबे समय पूर्व ही क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की मदद के लिए एक फाउंडेशन बनाया था, जो उन क्रिकेटर्स की मदद करता है जो किसी ने किसी तरह से आर्थिक संकट से जूझ रहे हो ,जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है।
चैंप्स फाउंडेशन देगा कमली को प्रति माह मदद
गंभीर बीमारियों से और आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे विनोद कांबली इन दिनों पैसे पैसे के लिए मोहताज है और पैसों की कमी के चलते इलाज भी नहीं कर पा रहे। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक विनोद कांबली तंगहाली से से गुजर रहे हैं । विनोद कांबली की यह हालात देखते हुए सुनील गावस्कर अपने चैंप्स फाउंडेशन के जरिए विनोद कांबली की हर महीने आर्थिक मदद करेंगे। उनका फाउंडेशन विनोद कांबली को हर महीने ₹30000 देगा । यह राशि उन्हें हर महीने उनके अकाउंट में भेज दी जाएगी। इसके साथ-साथ उनके मेडिकल खर्च के लिए भी सुरेंद्र गावस्कर ने वादा किया है।