शाही लवाजमे में के साथ निकली ईश्वर गणगौर की सवारी, उमडा़ जनसैलाब

0
106
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कबड्डी प्रतियोगिता व ऊंट- घोड़ी नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

सीकर, लोसल (ओम प्रकाश सैनी)। कस्बे में नगर पालिका मंडल व श्री सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में ईश्वर गणगौर की सवारी शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। श्री सेवा समिति व रजवाड़ी ईशर-गणगौर की शाही सवारी शुरू हुई। जो विवेकानंद चौक व कुचामन बस स्टैंड होते हुए धूणी दास बगीची मेला स्थल पहुंची। जहां पर गणगौर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से काफी संख्या में लोग पहुंचे। मेले में आकर्षण का केंद्र खेलकूद प्रतियोगिताएं रही।

जिसमें महिला व पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का लोगों ने जमकर आनंद लिया। मेला स्थल पर आयोजित ऊंट व घोड़ी नृत्य तथा मेहरी नृत्य का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस दौरान भामाशाहों व समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों का सेवा समिति की ओर से सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिला अध्यक्ष बीएल रणवां, पालिका उपाध्यक्ष रामनिवास बाजिया, नेता प्रतिपक्ष बलदेवाराम हरिपुरा, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह, सेवानिवृत्ति एसडीएम दीनदयाल बाकोलिया, पालिका अध्यक्ष समू नागौरी के प्रतिनिधि इस्माइल नागोरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद राम बिजारणिया, भाजपा नेता राजकुमार शर्मा, सेवा समिति अध्यक्ष रमेश शास्त्री सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here