Home latest शाहपुरा व राजसमंद जिले को दिव्यांगता मुक्त करने को लेकर हुई बैठक,...

शाहपुरा व राजसमंद जिले को दिव्यांगता मुक्त करने को लेकर हुई बैठक, शिविर 10 से

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विभिन्न समितियों का ग़ठन कर कार्यों का किया विभाजन, शिविर की जानकारी युक्त रंगीन पत्रक का किया विमोचन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिती की ओर से भीलवाड़ा शाहपुरा एवं राजसमंद जिले को दिव्यांगता मुक्त करने के लिए 10 से 12 फरवरी तक दिव्यांग सहायता शिविर रामधाम के पीछे काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर आयोजित होगा। शिविर संयोजक गिरीश अग्रवाल ने बताया कि शिविर की सफलता को लेकर बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि परिषद ने 21वीं सदी का सपना देखा है कि भीलवाड़ा, शाहपुरा व राजसमन्द जिले को दिव्यांगता मुक्त करना है, इसके लिए पिछले 28 वर्षा से परिषद 55 केम्प लगाकर हजारों लोगो को लाभान्वित किया है। इसी क्रम में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं भारत विकास परिषद भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में अजय इंडिया ग्रुप व राजस्थान मध्य प्रांत के संरक्षक रामेश्वर लाल काबरा द्वारा अपने सुपुत्र मनीष काबरा की स्मृति में मेगा दिव्यांग सहायता शिविर लगाया जा रहा है। बैठक में शिविर की तैयारी के लिए सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, वित्त सचिव, महिला प्रमुख एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की गईं। शिविर में 2000 से 2500 दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक, वॉकर, केलिपर्स निशुल्क देंगे। कृत्रिम हाथ, पैर नाप लेकर बनाकर लगाएंगे। घुटने तक पैर व कोहनी तक का कटा हाथ होने पर भी कृतरिम लगाए जाएंगे। प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि शिविर को लेकर 55 शाखाओं व इनके अंदर आने वाले ग्राम के सरपंचों को पत्र लिखें गए है। प्रत्येक शाखा को अपने स्तर पर 10-10 दिव्यांगों को शिविर में भेजनें का आग्रह किया गया। बैठक में विभिन्न समितियों का ग़ठन कर कार्यों का विभाजन किया है। प्रचार के लिए होर्डिंग लगाए गए है। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर केएस पारीक ने शिविर स्थल का अवलोकन किया। बैठक में शिविर की जानकारी युक्त रंगीन पत्रक का विमोचन किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version