स्कूली बच्चों ने किया सेमारी थाने का दौरा, छात्रा बनी थानेदार

0
215
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क सेमारी सलुम्बर -(बीएल जोशी)

सलुम्बर । जिले के सेमारी में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को SPC( स्टूडेंट पुलिस कैडेट) के तहत पुलिस थाना सेमारी का दौरा करवाया गया।थाना परिसर में थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण परमार ने एवं स्टाफ के अन्य सदस्यों ने बालक- बालिकाओं को पुलिस थाने की विभिन्न गतिविधियों के बारे में समझाया,अपराध से जुड़े विभिन्न कानून के बारे में जानकारी प्रदान की,कुछ बालक -बालिकाओं को पुलिस बनाकर डेमो करवाया तो एक बालिका को थानेदार साहब ने अपने कुर्सी पर बैठा कर इस पद की गरिमा से अवगत कराया,कुर्सी पर बैठकर बालिका ने अपने आप को गौरवान्वित अनुभव किया। CBEO सेमारी में एकमात्र पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमारी ही SPC कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है,प्रतिवर्ष इस प्रकार की गतिविधि आयोजित की जाती है,कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना स्टाफ के सदस्य एवं पीएम श्री विद्यालय के चंद्रशेखर चौबीसा,राकेश कुमार मीणा, संतोष कुमार मीणा, नरेश कुमार ओदीच्य एवं जगदीश सेन मौजूद रहे उक्त जानकारी संस्था प्रधान किशन लाल खटीक ने दी,
इस दौरान थाना अधिकारी गोपाल कृष्ण परमार,एएसआई दौलत सिंह एएसआई हिम्मत सिंह,हेडकांस्टेबल अमृत लाल मीणा,हेडकांस्टेबल
अनारसिंह,भानुप्रताप सिंह,शंम्भुसिंह राठौड़ मौजूद थे।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here