Home crime समदड़ी में कर्जदारों की रंगदारी से परेशान प्रकाश घांची ने किया आत्महत्या...

समदड़ी में कर्जदारों की रंगदारी से परेशान प्रकाश घांची ने किया आत्महत्या का प्रयास

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

समदड़ी (बालोतरा) से प्रेम समदड़ी की रिपोर्ट

समदड़ी ।  समदड़ी कस्बे के रहने वाले प्रकाश घांची  ने   कर्जदारों की  रंगदारी से परेशान होकर फेसबुक पर लाइव आकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़ित  सिवाना बायपास रोड पर बैटरी चार्जिंग एवं अन्य गाड़ियों की बैटरियों का काम करता है।   कर्जदारों एवं उनकी  रंगदारी से परेशान होकर फेसबुक पर लाइव आकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन समय पर लोगों की मदद मिलने से उसकी जान से बच गई।

प्रकाश घांची ने आखिरकार फेसबुक पर लाइव आकर आत्म हत्या का प्रयास करने की धमकी दी गई और आत्महत्या करने की कोशिश की। प्रकाश सांची का आरोप है कि कर्जदार किस प्रसारित कर रहे हैं और कर्जदारों की शिकायत के बावजूद समदड़ी पुलिस थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या करने को मजबूर है क्योंकि आत्महत्या करने के बाद उसे प्रताड़ित करने वालों को सजा मिलेगी यदि बच गया तो मुझे खुद को जेल और बच्चे अनाथ होने से बच जाएंगे इतना कुछ बोलने के बाद प्रकाश घांची फेसबुक पर अपना वीडियो अपलोड किया और सुसाइड करने की कोशिश की लेकिन उसे स्थानीय लोगों से जाकर अस्पताल पहुंचाया जो उसकी हालत जा रही है । वहीं पीड़ित ने समदड़ी पुलिस थाने के ASI चेलाराम कटारिया पर गंभीर आरोप लगाए है। वहीं उनसे दो बार मुलाकात कर एफआईआर दर्ज करने को कहा गया लेकिन चेलाराम कटारिया ने प्रकाश घांची को दुत्कार थाने से निकाल दिया।   इस पूरे घटनाक्रम में दो महिलाओं सहित उसके अंकल चेनाराम घांची पर परिजनों को परेशान करने का आरोप लगाया है।  वही पीड़ित युवक प्रकाश घांची नें पुलिस से मदद नहीं मिलने से हताश होकर वीडियो में आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात कर रहा है। वहीं युवक के आत्महत्या के प्रयास करने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जोधपुर उपचार के लिए ले जाया गया ।  समय पर उपचार मिलने से युवक की जान बस गई। लोगों का कहना है कि  कर्जदारों ओर रंगदारों से पीड़ित कई लोगों की प्रशासन द्वारा मदद नहीं मिलने से ऐसे कदम उठाने को लोग मजबूर होते हैं ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version