सामाजिक कार्यकर्त्ता ने जनहित की समस्याओं का उठाया मुद्दा सौंपा ज्ञापन

0
96
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

करौली (नवीन शर्मा) l नगर परिषद क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही हैl इन्ही जनहित के मुद्दों को लेकर प्रशासन को समय समय पर सामजिक कार्यकर्त्ता बबलू शुक्ला द्वारा प्रशासन को अबगत कराया जाता रहा हैl
इसी के चलते आज जिला शहर मे जनहित की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा l
समाजसेवी बबलू शुक्ला ने बताया कि, मेला गेट पर स्थित आयुर्वेद भबन कई सालों से बंद पड़ा हुआ है जो की स्मैक तस्करों व शराब पीने बालो का अड्डा बना हुआ है उक्त भबन को किसी भी सरकारी कार्यालय व पुलिस चौकी के लिए उपयोग मे लेने की मांग की l
इसी प्रकार करौली के हाथी घटा से साईनाथ खिड़किया को जोड़ने बाले मार्ग पर अधूरे पड़े सडक के कार्य को पूर्ण करने की मांग कीl
शहर के एक मात्र मोक्ष धाम की सड़क जों की जगह-जगह गड्ढे होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके कारण शव यात्रा को ले जाने मैं भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है उक्त सड़क को दुरुस्त करने की मांग की l

इसी प्रकार करौली शहर के बीचों बीच बने पुराने कन्या महाविद्यालय के उनुपयोगी खाली भवन के पूरे क्षतिग्रस्त होने के कारण भविष्य में बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रही है जिसके सामने से हजार लोगों का आना-जाना बना रहता है किसके चलते उक्त भवन में शहर मे बाहर से आने बाले वाहनो को पार्किंग स्थल बनाने के लिए मांग को लेकर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन सौंपा जिसपर कलेक्टर द्वारा मोके पर संबंधित अधिकारियों को बुलाकर समस्या समाधान करने के लिए निर्देशित कियाl

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here