पूर्व मंत्री यूनुस खान ने कराया बलारा टोल कर्मियों के खिलाफ अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज

0
195
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

लक्ष्मणगढ़ सीकर से पूनम विशाल की रिपोर्ट

लक्ष्मणगढ़- मुकुंदगढ़ मार्ग पर स्थित बलारां टोल प्लाजा के मालिक व कर्मचारियों के खिलाफ डीडवाना विधायक युनूस खान ने बलारां थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह बीती शाम 6:30 बजे बाद मुकुंदगढ़ की तरफ जा रहे थे। यहां लक्ष्मणगढ़ से मुकुंदगढ़ के बीच बलारां टोल प्लाजा पर भीड़ ज्यादा होने के चलते ट्रैफिक ज्यादा था। कुछ लोग गाड़ियां लेकर तीसरे टोल की तरफ आ गए थे। तो दो नंबर टोल कर्मी ने आम जनता के साथ दुर्व्यवहार किया। यूनुस खान ने रिपोर्ट में बताया कि वहां कुछ गुंडे इकट्ठा होकर जनता को धमका भी रहे थे जिसके प्रत्यक्षदर्शी वह खुद है। फिलहाल बलारां पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले की जांच ASI गुलाम सरवर कर रहे हैं।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here