कल होगा ब्राह्मण रत्न से सम्मान समारोह
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता थे:- पं. सुरेश मिश्रा
जयपुर । ब्राह्मण महासभा द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर पूरे प्रदेश में कहीं षोभा यात्रा और पूजा अर्चना के अनेक आयोजन किये जा रहे है। समारोह में आज जयपुर में शस्त्र और शास्त्र पूजन विद्याधर नगर में आयोजित हुआ। जिसमें बडी संख्या में विप्र जनों ने भाग लिया।
शस्त्र और शास्त्र पूजन किया
युवा प्रकोष्ठ के संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि समारोह में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा के सानिध्य में भगवान परशुराम जी के शस्त्र और शास्त्र पूजन किया गया।
ब्राह्मण जनों को “सर्वजन सुखाय” “सर्वजन हिताय” की शपथ दिलाई
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने उपस्थित ब्राह्मण जनों को शपथ दिलाई की हम सब “सर्वजन सुखाय” “सर्वजन हिताय” की भावना के साथ काम करेंगे और समाज के प्रत्येक व्यक्ति की मदद करेगें । भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए ब्राह्मण समाज का योगदान सर्वोपरि रहेगा। परशुराम विष्णु के अवतार हैं और मातृ और पितृ भक्ति के सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है। इन्होनें आतंकियों का नाश करने का संकल्प लिया और जब-जब आतंकियों ने आतंक फैलाया तो उनका समुल नाश किया।
भगवान परशुराम लड़े हैं आतंक के खिलाफ
मिश्रा ने कहा है कि भगवान परशुराम ना केवल ब्राह्मणों के आराध्य है यह तो पहले वो व्यक्ति थे जिन्होंने आतंक के खिलाफ फरसा उठाया। वे शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता थे। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शस्त्र और शास्त्र की जानकारी होनी चाहिए।
यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री अजीत मण्डन, सर्व ब्राह्मण महासभा के आचार्य राजेश्वर, योग गुरु ढाकाराम, जिला अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, युवा जयपुर संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा, शहर अदक्ष्य अनिल सारस्वत, पंडित पवन शास्त्री, श्याम शास्त्री ,अरुण शर्मा , हरेन्द्र पाल सिंह , सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे।
कल होगा ब्राह्मण रत्न से सम्मान
कल प्रातः साढ़े नो बजे कंस्टीट्यूशन क्लब में ब्रह्माण रत्न समारोह का आयोजन होगा । जिसमे समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा । भगवान परशुराम जन्मोत्सब का समापन समारोह होगा । इस अवसर पर अतिथि विधानसभा अधक्ष्य श्री वासु देव देवनानी , विधायक बालमुकिन्दाचार्य , पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक प्रशांत शर्मा, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा रहेंगे !