नाटक ‘चौपड़’ में दिखाया हेरिटेज सिटी जयपुर का जीवन

0
95
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

:- अनुरंजन शर्मा के निर्देशन में आयोजित समर थिएटर वर्कशॉप का समापन
:- ऑरेंज मून थिएटर कंपनी और कलंदर सोसाइटी की ओर से आयोजित की गई वर्कशॉप
:- 15 से 18 वर्ष के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

जयपुर- ऑरेंज मून थिएटर कंपनी और कलंदर सोसाइटी की ओर से आयोजित समर थिएटर वर्कशॉप का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर किशोर कलाकारों की ओर से तैयार किए गए नाटक ‘चौपड़’ का मंचन किया गया।

15 वर्षों से थिएटर एंड एजुकेशन क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं युवा नाट्य निर्देशक अनुरंजन शर्मा के निर्देशन में 27 में से यह समर थिएटर वर्कशॉप शुरू हुई। वर्कशॉप में 15 से 18 साल के 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें निष्ठा, आयुषी, रुद्राक्षी, सिद्धार्थ, अभिनव, कुश, अंजनी, अर्णव, राघव, गरिमा, मनन, विजय, भावेश शामिल रहे।

अनुरंजन शर्मा ने बताया कि वर्कशॉप के पहले 15 दिन प्रतिभागियों को एक्टिंग, डायरेक्शन, म्यूजिक, वॉइसओवर, साउंड, प्ले डेवलपमेंट सिखाया गया। बच्चों ने इंप्रोवाइजेशन करके चौपड़ नाटक तैयार किया। सभी प्रतिभागी बड़ी चौपड़ पहुंचे और वहां करैक्टर ऑब्जरवेशन किया। इसी के आधार पर नाटक का ताना-बाना बन गया। नाटक में जयपुर चार दिवारी के जीवन, लोगों के सुख-दुख, हेरिटेज सिटी का इतिहास, आम लोगों की हंसी टिटौली सभी को शामिल किया गया।

कलंदर सोसाइटी की डायरेक्टर रुचि नरूला ने बताया, कलंदर युवा कर्मियों को मंच प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। चिन्मय मदान की ऑरेंज मून थिएटर कंपनी की ओर से अनुरंजन शर्मा के निर्देशन में समर थिएटर वर्कशॉप आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया था। यह वर्कशॉप युवाओं को मौका देने की दिशा में कलंदर की एक पहल है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here