लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नसीराबाद/अजमेर । (जितेंद्र बालोत)।खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से बता रहे है जहां मोहर्रम के दौरान उपद्रवी और अराजक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब ना हो पाए इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिंह ने नसीराबाद शहर मे पुलिस का भारी पहरा बैठा रखा है सड़कों पर पुलिस के जवान लगातार गस्त कर रहे हैं पुलिस और प्रशासन द्वारा नसीराबाद में मोहर्रम से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार का हथियार लेकर प्रदर्शन करने पर रोक लगाई गई है उपाधीक्षक जरनैल सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बिगड़ी तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी यह कार्रवाई शरारती तत्वों के खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी। वही आपको बता दे की शहर भर मे बकायदा पुलिस ने रिहायशी इलाकों और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला है। वहीं ताजिया जुलूस के दौरान सीसीटीवी ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी ।
संदिग्ध लोगों पर प्रशासन की तीखी नजर जुलूस के दौरान कोई गड़बड़ी न पैदा कर दे इस पर नजर रखेगी। क्योंकि साफ-साफ निर्देश दिया गया है जहां-जहां संवेदनशील इलाके हैं और जो संदिग्ध लोग हैं जिन पर पुलिस को शक है ,या गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं उन पर पुलिस द्वारा खास नजर रखी जा रही है । इसके लिए बाकायदा सीसीटीवी कैमरो और ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जा रहा है ,पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपिल की है । वहीं आपको बता देते हैं यह फ्लैग मार्च पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिंह के नेतृत्व में तीन थानों पुलिस जाप्ते के साथ निकाला गया। इस दौरान फ्लैग मार्च में तहसीलदार ममता यादव, सदर थानाधिकारी अशोक बिशु, सिटी थानाधिकारी हुकम गिरी, आसूचना अधिकारी रिंकू मीणा, सहित भारी पूरी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।