लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान
ओम प्रकाश सैनी
सीकर, लोसल l कस्बे के विवेकानंद चौक में डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। डॉ भीमराव अंबेडकर सर्वजन चेतना समिति के तत्वाधान में सोमवार शाम को आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान मेघावी विद्यार्थियों एवं राजकीय सेवा में चयनित व्यक्तियों का प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने डॉ.भीमराव अंबेडकर विकास समिति व डॉ.भीमराव अंबेडकर सर्वजन चेतना समिति के पदाधिकारीयों को भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया ।
समारोह में वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। इससे पहले डॉ.भीमराव अंबेडकर विकास समिति के तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर समता यात्रा निकाली,जो शाला नंबर दो से प्रारंभ होकर बंध्या कुआं चौक, बस स्टैंड होते हुए अंबेडकर भवन पहुंची ।अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज ने हरी झंडी दिखाकर समता यात्रा को रवाना किया l
धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, जगदीश दानोदिया,कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला, स्माइल नागौरी, ओमप्रकाश बिजारणियां,निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिला अध्यक्ष बी एल रणवा,नेता प्रतिपक्ष बी.आर.हरिपुरा,पालिका उपाध्यक्ष रामनिवास बाजिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष गोविंद राम बिजारणिया सहित गणमान्य लोग समता यात्रा में शामिल रहे। समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण रोलन ने बताया कि यहां सर्व समाज के लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत व सम्मान किया। यात्रा में हर जाति, समाज व समुदाय के लोगों ने पहुंचकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।