Home latest लोकतंत्र में गुंडागर्दी, दादागिरी या फिर बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगीः- मदन...

लोकतंत्र में गुंडागर्दी, दादागिरी या फिर बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगीः- मदन राठौड़

0

 

 

राहुल गांधी को देश की राजनीति और देश की परिकल्पना को समझने की जरूरत

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान राजनीति में गुंडागर्दी, दादागिरी और बाहुबलियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया। राठौड़ ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोग गुंडागर्दी और दादागिरी के आधार पर राजनीति कर रहे है। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है, यहां बाहुबलियों की नहीं, जनता की सेवा करने वाले लोग राजनीति में आगे बढ़ते है। राजनीति में ऐसे बाहुबलियों, गुंडागर्दी करने वाले लोगों को सरंक्षण देने की आवश्यकता नहीं है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलेगी, दादागिरी और बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगी। लोकतंत्र में हमारे मतदाताओं को फैसला करना चाहिए कि क्या ऐसे पहलवान, बाहुबली, दादागिरी करने वाले या गुंडागर्दी करने वालों को राज देना है या फिर कानून सम्मत चलने वाले, सेवा करने वाले सभ्य समाज के लोगों को महत्व देना है। राठौड़ ने मीडिया से आह्वान किया कि ऐसे व्यक्ति तो बाहुबलियों और गुंडागर्दी की बात करते है उसको कतई महत्व नहीं दें।राजनीति और राज्य बाहुबलियों से नहीं कानून से चलेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी को अभी समझने और अध्ययन करने की जरूरत है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता होने के बावजूद तथ्यहीन, आधारहीन और महत्वहीन बातें करते है, कभी वे आलू से सोना, कभी लाल मीर्च बुवाई तो कभी जलेबी की फैक्ट्री जैसे अर्थ हीन बयान जारी कर देते है। ऐसे में उनका कोई जवाब ही नहीं बनता। भाजपा एक रहने की बात करती है तो कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने, समाज को विभाजित करने और तुष्टिकरण की नीति को बढ़ावा देने की बात करती है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो देश के 140 करोड़ भारतीयों को एक मानते है, अपने परिवार का सदस्य मानते है, समाज को एक करने की बात करते है। मोदी धर्म समाज की बात नहीं करते, बल्कि देश के समाज की बात करते है और उन्हें एक करने की बात करते है। देश का समाज एक रहे इसमें किसी को क्या दिक्कत हो सकती है। समाज एक रहेगा तो सेफ रहेगा,वहीं समाज बिखरेगा तो टूटेगा, बटेगा तो कटेगा यह सब जानते है।

प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि आज समाज को तोड़ने का काम कौन कर रहा है, यह सब जानते है। कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने और बांटने का काम किया। समाज को भी तोड़ने और बांटने का षडयंत्र कांग्रेस रच रही है। भाजपा राष्ट्र चरित्र युक्त नागरिक बने, इस देश के प्रति समर्पण का भाव सबके मन में हो, इस के लिए भाजपा एक रहो सेफ रहो के नारे पर जोर दे रही है। जो देश आपस में बंटे है, वहां के हालात आज सबके सामने है। राठौड़ ने कहा कि भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सरसंचालक मोहन भागवत ने भी स्पष्ट रूप से कहा है कि हमें किसी की पूजा पद्धति से आपत्ति नहीं है, लेकिन लोगों में राष्ट्र चरित्र, देशभक्ति, देश के प्रति समर्पण का भाव और आत्मियता का भाव होना चाहिए। राहुल गांधी को मेरी सलाह है कि वे हमारे वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर बाते समझने की कोशिश करें। इस विषय को उद्योग पतियों की ओर मोड़ने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें राजनीति की और देश की परिकल्पना को समझने की जरूरत है।

Previous articleनगर परिषद मे दिपावली मिलन समारोह का आयोजन
Next articleजयपुर का 297वां स्थापना दिवस
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version