कुंवारिया कस्बा चौकी परिसर पर थानाधिकारी ने ली सीएलजी बेठक

0
95
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

शांति और सौहार्द के साथ मनाया त्योहार

राजसमन्द (गौतमशर्मा)। जिले के कुंवारियाँ कस्बे के कस्बा चौकी परिसर पर शनिवार देर शाम को थाना अधिकारी उदयलाल के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों को मध्य नजर रखते हुए सीएलजी एव शांति समिति की बैठक ली जिसमे ग्रामीणों को शांति एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। वही बेठक में शहर में मुख्य मार्ग में वाहनों के आते जाते समय जाम जैसी समस्या रखी तो समाधान का आश्वासन दिया गया। थाना अधिकारी ने कहा कि व्यापारीगण अपनी दुकानों के बाहर खड़े वाहनों को ठीक ढंग से खड़े करवाए ताकि आने जाने वाले कोई वाहन बाधित नहीं हो अपना शहर है। शहर कोई शराब पीकर उत्पात मचा रहै हो या अन्य हरकत कर रहै और शहर में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे ताकि समय रहते अपराध पर लगाम लगाई जा सके वही शहरवासियों ने कस्बा चौकी पर नए एएसआई कमलेन्द्र सिंह झाला थानाधिकारी उदयलाल बरगट का मेवाड़ी पगड़ी एव इकलाई पहना कर स्वागत किया इस दौरान एएसआई गिरधारी सिंह पूर्व पँचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार शर्मा,गिरिराज काबरा, पवन सोनी, सुरेश चंद्र रेगर,रामेश्वर साहू, अनिल उपाध्याय,अजय प्रजापत आदि सीएलजी सदस्य मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here