लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द, कुंवारिया। (गौतमशर्मा) कस्बा चौकी परिसर पर बुधवार को राजसमन्द एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन पर बाल संरक्षण विषयक पर एक दिवसीय आमखीकरण कार्यशाला हुई जिसमें उदयपुर संभाग के बाल सलाहकार सिंधु बिनोजित के द्वारा बच्चों की सुरक्षा कैसे की जाए, बच्चों को बाल श्रम बाल विवाह साईबर क्राइम आदि अपराध से किस तरह सुरक्षित रखना है आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बच्चों का संरक्षण नहीं करेंगे तो उन्हें मृत्यु, स्थाई विकलांगता खराब ,शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य शिक्षक संबंधी समस्या ,विस्थापन जैसे जोखिमों का सामना करना पड़ेगा,ऐसे में बच्चों का पूरा-पूरा ध्यान रखें और मोबाइल का सही तरह से उपयोग करना चाहिए आदि जानकारी दी गई। आमुखीकरण कार्यशाला में एएसआई कमलेंद्र सिंह झाला ने उपस्थित सीएलजी सदस्य बाल मित्र, ग्राम रक्षक दल, सुरक्षा सखी को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे बच्चों का विशेष तरह से ध्यान रखें उन्हें किसी भी प्रकार का कोई व्यवसाय नहीं करने दे क्योंकि बाल श्रम से उनका शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ता है और विशेष तौर से मोबाइल की लत से उन्हें दूर रखें क्योंकि मोबाइल सबसे बड़ा दुश्मन है इसमें हर प्रकार की गतिविधि होती रहती हैं जिससे छोटे बच्चे देखकर काफी प्रभावित होते है जिससे बच्चो पर गलत असर पड़ता है इससे उन्हें बचाये रखे उन्हें उपस्थित ग्रामीणों को साईबर अपराध से भी बचाव की जानकारी देते हु ए कहा कि फ्रॉड कॉल से बच्चे क्योंकि फ्रॉड कॉल में किसी तरह का आपको लालच देते हैं तो आप उस चक्कर में आ जाते हैं ओर फंस जाते है ऐसा कभी नहीं करें और अगर आप ठगी के शिकार हो भी गए है तो आप 1930 पर कॉल करें बैंक में जानकारी दें ताकि आपके खाते को फ्रीज कर सके और आपके पैसे का बचाव हो सके इस दौरान एएसआई गिरधारी सिंह, नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार वर्मा, किशन सिंह चुंडावत,कांस्टेबल हेमंत कुमार, रानी कुमारी ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिरिराज मूंदड़ा, विजय प्रकाश पिपाडा,नरेंद्र सिंह, रमेश शर्मा,रितिक सोमानी, रफीक खान, संजय टांक, पवन सोनी, मोहनलाल सालवी ,सुनील सालवी,आदि कई महिलाएं व कस्बेवासी मौजूद थे।